सुरेश रैना भले ही इस साल टाटा आईपीएल में भाग नहीं ले रहे हैं लेकिन रैना क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहना अभी कतई नहीं चाहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को कई सालों तक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण द्वारा योगदान देने वाले रैना को इस सीजन चेन्नई की टीम ने रिटेन नहीं किया था और किसी अन्य टीम ने भी उन पर बोली लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसकी वजह से हमेशा से ‘मिस्टर आईपीएल’ कहे जाने वाले रैना अब आईपीएल में हैं ही नहीं।
खबर है कि रैना इस साल उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलु क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो उनके फैन्स उन्हें फिर से क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे। फ़िलहाल सुरेश रैना आईपीएल में अपनी कमेंट्री से फैन्स का मनोरंजन करते हुए नज़र आ रहे हैं। जहां तक बात उनके पूर्व टीम की है तो इस बार रैना के बिना आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उतना अच्छा नहीं जा रहा जितना जाना चाहिए।
5 मैच खेल चुकी चेन्नई की टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाब हो पाई है और खाते में 2 अंकों के साथ अंकतालिका में 9वे स्थान पर संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। चेन्नई का अगला मुकाबला टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटन्स के साथ रविवार की शाम को है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात की टीम बेहतरीन प्रदर्शन किए जा रही है और इस टीम से 2 अंक छीनना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद ही चुनौती भरा कार्य होने वाला है।
