इंडियन प्रीमियर लीग में अब सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुकाबले खेल रही है और अब होने वाले मुकाबले इस सीजन में सबसे महत्वपूर्ण रहेंगे क्योंकि यही मुकाबले टीमों का इस सीजन का भाग्य निर्धारित करेंगे। साथ ही अब हर दिन और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है।
आज शनिवार को होने वाले डबल हेडर मुकाबलों में पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम भिड़ी। इस मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में राजस्थान की जीत के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है। वही पंजाब को इस लीग में प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए सभी मुकाबल जीतने होंगे।
एक ओर जहा सभी टीम्स प्लेऑफ में पहुंचने के भरपूर प्रयास कर रही वही दूसरी ओर मुकाबलों में कई विवादित घटनाएं हो रही है। इन विवादित घटनाओं का कारण है खराब अंपायरिंग। इस बार के आईपीएल में अंपायर्स के द्वारा काफी विवादित निर्णय लिए गए जिससे बहुत सी टीम्स जीता हुआ मुकाबला हार चुकी है।
आज हुए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के दौरान भी वाइड बॉल को लेकर अंपायर द्वारा काफी विवादित निर्णय लिया गए जो की फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का विषय बन चुका है।
दरअसल आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा लियाम लिविंगस्टोन को डाली गई गेंद साफ वाइड गेंद नजर आ रही थी लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार नही दिया। वही दूसरी बार जब राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरा अर्शदीप सिंह की वाइड यॉर्कर डाली गई गेंद जो की बिल्कुल सही प्रतीत हो रही थी को अंपायर ने वाइड करार दिया।
It's high time there should be a DRS for wide as well.
— Aditya (@Adityakrsaha) May 7, 2022
Wide ke liye ek Guide chahiye…
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 7, 2022
इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर काफी ट्वीट किया और बहुत से लोगो ने वाइड गेंद के लिए भी डीआरएस लेने के नियम शामिल करने की बात कही। ऐसा इस मुकाबले में नही बल्कि इससे पहले कई मुकाबलों में ऐसे विवादित निर्णय लिए जा चुके है।
