Featured

खराब फॉर्म से जूझ रहे आवेश खान की जगह इन 3 खिलाड़ियों को अगले मैच में मिल सकता है भारतीय टीम में मौका

आवेश खान

भारतीय टीम के लिए अभी तक का एशिया कप का सफर काफी अच्छा रहा है और टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने दोनो मुकाबले जीत कर सुपर 4 में जगह बना ली है। भारतीय टीम काफी मजबूत और संतुलित भी नज़र आ रही है। लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छ प्रदर्शन किया है।

खास करके भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की है और पहले मैच में पाकिस्तान को ऑल आउट कर दिया था वही दूसरे मैच में भी हॉन्ग कॉन्ग को बांध के रखा हुआ था। हालांकि बुमराह और हर्षल की अनुपस्थिति में मौका मिले आवेश खान के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक अच्छा नही गया है।

उन्होंने पहले मैच मे उन्होंने अपने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटकाई थी लेकिन कल तो उन्होंने पानी की तरह रन बहाए है। उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपने 4 ओवर में कुल 53 रन खर्च किए थे और ये उन्हें उस मैच का सबसे महँगा गेंदबाज़ बनाता है। इसी कारण अब ऐसा लग रहा है कि भरतीय टीम उन्हें अगले मैच के लिए टीम से ड्रॉप करदे और इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कौनसे ऐसे तीन गेंदबाज है जो उनके जगह आ सकते है।

  1. रविचंद्रन अश्विन

अश्विन भारत के काफी अनुभवी और शानदार गेंदबाज़ है और टीम उन्हें आवेश के जगह खिला सकती है। वो इन स्पिनिंग पिचो पर टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है और उनके पास दुबई और शारजाह में क्रिकेट खेलने का भी काफी अनुभव है। इसके साथ वो जररूत पड़ने पर टीम को लोअर आर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ रन भी बना कर दे सकते है।

  1. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई एक काफी युवा गेंदबाज़ है लेकिन अभी तक उन्हें जितने मौके मिले है उसमे उन्होंने अपनी काबलियत दिखाई है। उनके पास अश्विन जितना अनुभव तो नही है पर वो भी एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है अगर टीम अश्विन को भी नही खिलाने का सोच रही हो तो, इसी के साथ वो युवा है और काफी अच्छी फील्डिंग भी करते ही जो टीम को अहम रन बचाने में मदद करेगी।

  1. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ एक लाजवाब प्रदर्शन किया था और गेंदबाज़ी में भी तीन वीकेटे चटकाई थी हालांकि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्हें आराम दे दिया गया था लेकिन अब आने वाले बड़े मुकाबलो में वो जरूर खेलते हुए नज़ार आएंगे। स्क्वाड में आवेश को रिप्लेस करने के लिए कोई प्रॉपर तेज़ गेंदबाज़ नही है और इसी कारण हार्दिक पांड्या एक अच्छे विकल्प के तौर पर उभर सकते है जहाँ वो 4 ओवर गेंदबाज़ी करके देंगे और टीम ऋषभ पंत के तौर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिला सकती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top