टी20 विश्वकप का आगाज़ प्रैक्टिस मैचों के जरिए किया जा चुका है और जैसे जैसे दिन बीतते जाएंगे वैसे वैसे ये नॉर्मल मैच निर्णायक मैच में बदलते जाएंगे। इस बार कई धाकड़ बल्लेबाजों पर फैन्स की पैनी निगाह होने वाली है क्योंकि लोगों को उनसे इस विश्वकप में काफी उम्मीदें हैं।
हालांकि ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि कौन सा बल्लेबाज फैन्स की उम्मीदों पर खड़ा उतरता है और कौन सा नहीं। लेकिन आज हम कुछ ऐसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के ऊपर नजर डालने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 विश्वकप के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
1.महेला जयवर्धने
श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के नाम टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राईक रेट के साथ कुल 1016 रन जड़े हैं। जिनमें 6 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।
2. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। यूनिवर्स बॉस ने अब तक टी20 विश्वकप के 33 मुकाबलों में 34.46 की औसत एवं 142.75 की स्ट्राईक रेट के साथ 965 रन बनाए हैं। इनमें 7 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं।
3. तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार दिलशान ने 35 टी20 विश्वकप के मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 30.93 की औसत और 124.06 की स्ट्राईक रेट से 897 रन बनाए हैं। इनमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं।
4. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान इस लिस्ट में 847 रन के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। शर्मा जी के ये रन 33 मैचों के हैं। उनका स्ट्राईक रेट 131.53 का है जबकि औसत 38.5 का है। रोहित शर्मा अब तक टी20 विश्वकप में शतक लगाने में कामयाब तो नहीं हुए हैं पर 8 अर्धशतक वह लगा चुके हैं।
5. विराट कोहली
भारत का एक और दिग्गज इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है। टी20 विश्वकप में कोहली के 21 मैचों में 76.63 के शानदार औसत और 129.6 की स्ट्राईक रेट के साथ 845 रन हैं। जिनमें कोहली ने सर्वाधिक 10 अर्धशतक लगाए हैं। आशा है कि इस बार वह टी20 विश्वकप में शतक का सूखा भी ख़त्म करेंगे।