क्रिकेट खबर

‘टी20 विश्वकप 2022’ में तबाही मचाने को तैयार हैं ये “5 सबसे उम्रदराज दिग्गज”, गेंदबाजों को अभी से आ रहे पसीने

दिनेश कार्तिक

इस बार का टी20 विश्वकप कई मायनों में ख़ास होने वाला है। इस बार ट्रॉफी की लड़ाई कुछ ज्यादा ही रोचक होने जा रही है। कोई नहीं कह सकता कि इस बार कौन सा खिलाड़ी या कौन सी टीम क्या गुल खिलाने वाली है। जहाँ कुछ टीमों में युवा खिलाड़ी भरे पड़े हैं।

तो कई टीमें ऐसी भी हैं जिसके खिलाड़ियों के पास अनुभव है और इसी अनुभव का फायदा उठाते हुए वे इस विश्वकप नजर आने वाले हैं। आज हम कुछ 5 ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा उम्रदराज भी हैं। इन खिलाड़ियों पर इस बार काफी दर्शकों की नजरे रहने वाली हैं।

  1. मोहम्मद नबी
    टी20 विश्वकप में भाग लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों में मोहम्मद नबी की उम्र सबसे ज्यादा है। 37 साल और 280 दिनों के नबी इस बार फिर से अफगानिस्तान की कमान संभालते हुए दिखेंगे। देखना होगा कि एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने वाली इस टीम का टी20 विश्वकप में प्रदर्शन कैसा रहता है।

2. दिनेश कार्तिक
37 वर्ष 130 दिन की उम्र में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के फिनिशर का रोल निभाते हुए आजकल दिखाई दे रहे हैं। यह उनके लिए एक सपने के पूरा होने जैसा है। आशा है कि वे पूरे भारत के फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे। 2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप में भी दिनेश कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा थे।

3. डेविड वार्नर
जल्द ही 36 वर्ष के होने जा रहे वार्नर विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की लिस्ट में भी हमेशा ऊपर रहते हैं। पिछले साल के टी20 विश्वकप में वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम किरदार निभाया था। इस वर्ष भी उनकी टीम और उनके फैंस उनसे यही आशा करेंगे।

4. मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने अपने जीवन के 36 बसंत देख लिए हैं और यह संभवतः उनका आखिरी टी20 विश्वकप होने जा रहा है। जिसे वह यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। पिछले टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के फ़ाइनल तक पहुँचने में इनका बहुत बड़ा योगदान था।

5. शाकिब अल हसन
35 वर्ष और 200 दिनों के शाकिब उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अब तक हर टी20 विश्वकप खेला है। अब तो उन्हें फिर से बांग्लादेश का कप्तान भी बनाया जा चुका है तो उन पर थोड़ी अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहने वाली है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top