कल भारतीय महिला प्रीमियर लीग की पहली नीलामी हुई जहाँ इसमें सभी 5 टीमो ने इस नीलामी में हिस्सा लेकर इस नीलामी को इतिहासिक बना दिया है। इस नीलामी में काफी खिलाड़ी बहुत महंगी बिकी जिस कारण ये दुनिया की दूसरी सबसे महंगी महिला क्रिकेट लीग बन चुकी है।
इस नीलामी के बाद सभी टीमो की एक तगड़ी स्क्वाड बन चुकी है जहाँ नीलामी की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियंस ने काफी खिलाड़िओं को खरीदा था वही उसके बाद बाकी टीमो ने और खिलाडियों को खरीदा। अब इस नीलामी के बाद सभो लोग अपनी संभावित प्लेयिंग 11 बना रहे है लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपुर्ण है टीम का कप्तान। इस आर्टिकल में हम टीम के कप्तान के बारे में जानेंगे।
- स्मृति मंधाना (आरसीबी) :
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को पुरे 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है जहाँ वो इस नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी है। वो अगले सीजन में आरसीबी की कप्तानी करते हुए नज़र आएँगी जहाँ उनके ऊपर काफी दबाव होने वाला है।
- मेग लैनिंग (दिल्ली कैपिटल्स )
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बारी काफी युवा खिलाडियों को खरीदा है जहाँ उन्होंने काफी युवा खिलाडियों पर अपना भरोसा जताया है वही इसी के साथ उन्होंने कुछ भरोसेमंद खिलाडियों को भी खरीदा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उनके स्क्वाड को देख कर ऐसा लगता है की मग लैनिंग उनकी कप्तान होंगी। - हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस )
मुंबई इंडियंस ने एक बार और भारतीय टीम के कप्तान को खरीदा है जहाँ इस से ये तो साफ हो गाया की हरमनप्रीत कौर ही मुंबई की अगले सीजन में कप्तान होंगी जहाँ अभी वो भारतीय महिला टीम की कप्तान है और उनमे काफी अच्छी लीडरशिप स्किल है।
- दीप्ति शर्मा ( यूपी वारियर )
भारत की स्टार ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर ने खरीदा है जहाँ उन्हें यूपी ने 2.6 करोड़ में खरीदा है जहाँ टीम के स्क्वाड को देख कर लगता है की दीप्ति शर्मा की टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएँगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वीमेन चैलेंज में उन्होंने टीम का नेतृव किया था।
- बेथ मुनी
गुजरात जायन्ट्स की टीम ने कुछ ख़ास खरीद करी है और उन्होंने कुछ छोटे खिलाडियों में निवेश किया है जहाँ इस बार इस टीम में बेथ मुनी टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकती है। ओकी जानकारी के लिए बता दे की वो ऑस्ट्रेलिया टीम की अहम अंग है और हम उनसे एक बेहतर कप्तानी की उम्मीद कर सकते है।