Featured

एक असफल रहे 2022 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सामने 2023 में रहेगी ये बड़ी चुनौतियां और मुकाबले; कुछ बड़े खिलाड़ी भी ले सकते है संन्यास

राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ष 2022 कुछ खास नही रहा। भारतीय टीम को ना तो टी 20 विश्वकप जीतने में सफलता मिली और ना ही एशिया कप। इसके अलावा भी भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत सी निराशा हाथ लगी जिसकी उन्हे उम्मीद नहीं थी।

इन सब से आगे निकलते हुए अब भारतीय टीम नए वर्ष में नए जोश और उत्साह के साथ नए मुकाम हासिल करना चाहेगी। लेकिन उसके लिए भी भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम के सामने बड़ी चुनौतियां है जिनसे अभी उन्हें गुजरना है। ऐसे में आज हम भारतीय टीम के 2023 में आने वाले पड़ाओ और चुनौतियों की बात करेंगे।

  1. नई सलेक्शन कमिटी का गठन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने इस साल के अंत में एक बड़ा और हैरान कर देने वाला फैसला लेते हुए चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली पूरी सलेक्शन कमिटी को ही हटा दिया। बीसीसीआई ने यह फैसला बड़े आईसीसीसी इवेंट्स में लगातार हो रही शर्मनाक हार के चलते लिया।

ऐसे में 2023 में भारत को बड़े टूर्नामेंट और इवेंट्स खेलने होंगे तो जल्द से जल्द एक नई कमिटी का गठन करना होगा। साथ ही ऐसी कमिटी का गठन करना होगा जो पूर्व में दोहरा रही गलतियों को ना दोहराया और नए नजरिए से कार्य करे।

  1. कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का विकल्प

    भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा 35 वर्ष के हो चुके है। साथ ही लगातार चोटिल होने के कारण वह टीम के साथ लगातार नही जुड़ पास रहे है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट के सामने अब जल्द ही उनके विकल्प के रूप में एक स्थाई कप्तान चुनने की चुनौती रहेगी।

व्हाइट बॉल फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है लेकिन टेस्ट क्रिक्रेट में कौन वह खिलाड़ी होगा जिसको रोहित शर्मा के बाद स्थाई कप्तान के रूप में चुना जा सके।

  1. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फरवरी में भारत दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने आएगी। यह सीरीज भारत के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इस सीरीज से ही यह फैसला होगा की भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी या नही। भारत को इससे पहले जनवरी में श्रीलंका के साथ खेलना है।

  1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उपविजेता रही भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ष के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बहुत नजदीक है। बांग्लादेश को हराने के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया को हराना है। अगर ऐसा हो पाता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।

  1. एशिया कप

एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर माह के आस पास हो सकता है। इस बार का एशिया कप अब पाकिस्तान में ना होते हुए यूएई में होगा। पीछले एशिया कप जो की टी 20 फॉर्मेट में हुआ था में भारत ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया था। लेकिन इस बार का एशिया कप ओडीआई फॉर्मेट में होगा और भारतीय टीम इस एशिया कप में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाना चाहेगी।

  1. ओडीआई विश्वकप

एशिया कप के ठीक बाद ओडीआई विश्वकप का आयोजन होगा।इस बार का ओडीआई विश्वकप भारत में ही आयोजित होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर पर विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करतें हुए 2013 के बाद एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी। भारतीय फैंस को भी टीम से इसके लिए बहुत आशाएं होगी।

  1. मजबूत टी 20 टीम का गठन

भारतीय क्रिकेट टीम के पास हुनरमंद और अनुभवी दोनो तरह के शानदार खिलाड़ी होने के बावजूद पीछले कुछ समय से भारतीय टीम टी 20 में अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रही है। भारतीय टीम की स्क्वाड में पूर्ण रूप से स्थिरता नजर नहीं आ रही। इसलिए भारतीय टीम को एक नए सिरे से एक युवाओं से भरी मजबूत टीम का गठन करना होगा।

  1. अनुभवी खिलाडि़यों पर फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े नाम जैसे रोहित शर्मा,विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी इस समय 30 से अधिक की आयु के हो चुके है। ऐसे में इस शॉर्टेस्ट फॉर्मेट में उनका करियर अब और ज्यादा लंबा नही दिख रहा है।

  1. कोच राहुल द्रविड़ का भविष्य

भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में अबतक कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाई है। टी 20 विश्वकप 2021 और 2022 में भी राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली टीम से निराशा ही हाथ लगी थी। राहुल द्रविड़ 2023 ओडीआई विश्वकप तक भारत के कोच रहेंगे ऐसे में उनको इस साल बड़े पड़ाव पार करने है।

  1. अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को देखते हुए अब यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की भारतीय टीम भी अब अलग अलग फॉर्मेट अर्थात टेस्ट और टी 20 में अलग अलग कप्तान और कोच रख सकती है। कप्तान के रूप में टीम के पास काफी विकल्प है लेकिन कोच के रूप में किस फॉर्मेट के लिए किसे चुना जा सकता है यह विचारणीय है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top