बॉलिंग क्रिकेट का एक बोहोत अहम हिस्सा ही, इसके बिना कभी भी क्रिकेट नही खेला जा सकता हे। लेकिन, गेंदबाजी करना कोई आसान काम नही। गेंदबाजी के कलाओं को सीखते सीखते आपका ज्यादातर क्रिकेट करियर खत्म हो जाता हे। ऐसे काफी कम खिलाड़ी हे जिन्होंने गेंदबाजी में खूब नाम कमाया हे।
अगर कुछ गेंदबाजों के नाम ले तो, तेज गेंदबाजों में बोहोत सुमार ही वसीम अकरम, ब्रेट ली, वकार यूनुस, ग्लेन मग्रथ, ट्रेंट बोल्ट, जाहिर खान, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी। स्पिन बॉलिंग की बात करे तो, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन, हरभजन सिंह जैसे कई खिलाड़ी।
ये भी पड़े: क्रिकेट में दिए गए कुछ अजीबो गरीब अवार्ड्स
लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हे जो की तेज गेंदबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाज भी कर सकते हे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।
एंड्रयू साइमंड्स
हमारे इस लिस्ट में पहला खिलाड़ी हे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स। एंड्रयू साइमंड्स दाये हाथ के गेंदबाज थे। एंड्रयू साइमंड्स ज्यादातर तो मीडियम गति से गेंदबाजी करते थे, लेकिन उन्होंने कभी कभी दाये हाथ से स्पिन बॉलिंग भी करते हुए देखा गया। कुल मिलाके एंड्रयू साइमंड्स ने अपने क्रिकेट करियर में 165 विकेट्स लिए हे।
सर गैरी सोबर्स
सर गैरी सोबर्स, जिन्हें सर गारफील्ड सोबर्स के नाम से भी जाना जाता हे, वो अपने टाइम के काफी जाना माना खिलाड़ी हे। वेस्ट इंडीज ये खिलाड़ी तीन तरह की बॉलिंग स्टाइल से बॉलिंग कर सकते थे। वो लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी के साथ, लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिन और धीमा लेफ्ट आर्म बॉलिंग भी करते थे। उन्होंने अपने करियर में 236 विकेट्स लिए हे।
टोनी ग्रेग
पूर्व इंग्लैंड ऑलराउंडर टोनी ग्रेग एक और ऐसे खिलाड़ी हे जो की कई तरह के बॉलिंग कर सकते थे। टोनी ग्रेग राईट आर्म मीडियम गेंदबाजी के साथ साथ राईट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हे। टोनी ग्रेग ने 80 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 160 विकेट्स लिए हे।
पारस खड़का
नेपाल के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक उनके पूर्व कप्तान पारस खड़का। पारस खड़का हालाकि एक बल्लेबाज थे, लेकिन गेंदबाजी भी कर सकते थे। पारस भी टोनी ग्रेग की तरह राईट आर्म मीडियम और राईट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते थे।
कैलम मैक्लियड
स्कॉटलैंड के वर्तमान खिलाड़ी कैलम मैक्लिओड हमारे इस लिस्ट में आखरी खिलाड़ी हे। कैलम मैक्लियड राईट आर्म मीडियम तेज गेंदबाजी के साथ साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हे। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 15 विकेट्स लिए हे। फिलहाल वो स्कॉटलैंड के लिए T20 वर्ल्ड कप 2021 में खेल रहे हे।
