भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला कल उनकी सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ खड़ी है। यह चुनौती है भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग 11 चुनने की।
इसके पीछे की वजह यह है की भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकानले में मौजूद नहीं रहेंगे। इसी क्रम में भारतीय टीम द्वारा आयोजित प्रैक्टिस सेशन में भी टीम को बड़े झटके लगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले इस प्रैक्टिस सेशन में भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ी चोटिल हो गए। सबसे पहले अगर बात करे ईशान किशन की तो उनके सिर पर एक बड़ी मधुमक्खी खा गई जिसके बाद से वह प्रैक्टिस सेशन में अभ्यास करते हुए नजर नहीं आए।
इसी क्रम में सूर्यकुमार यादव जिन्हे हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम में शामिल होने की उम्मीद थीं अपनी कलाई पर तेज गेंद से बाईं कलाई पर लगा बैठे। इसी क्रम में प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली के पैर की जांघ पर गेंद जा लगी। हालांकि कोहली की चोट इतनी गंभीर नहीं है। वही जडेजा को भी कुछ छोटी चोट लगी है। ऐसे में देखने लायक होगा की कल भारत की प्लेइंग 11 कैसी रहेगी।