पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी वैसे तो रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनके खेलने का अंदाज कुछ ऐसा था कि उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड अब तक सही सलामत हैं और कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ने की बात तो दूर इसके करीब आने का भी साहस नहीं जुटा पाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 351 छक्के जड़े हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या आते हैं जिन्होंने खेल के इस प्रारूप में कुल 270 छक्के लगाये हैं।
वर्तमान समय की बात की जाए तो अभी खेल रहे सभी बल्लेबाजों में दूर दूर तक इस रिकॉर्ड के आसपास कोई नहीं है सिवाय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के। रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 250 छक्के लगाने का गौरव कल हुए भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान ही प्राप्त किया है।
वह अगर थोड़े और समय तक भी अपने इस फॉर्म को बरक़रार रख पाते हैं और इतनी ही आसानी से छक्के लगाने में सक्षम रहते हैं तो जल्द ही वह शाहिद अफरीदी का यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।
रोहित शर्मा के अलावा एक और कप्तान है जो इस 315 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ पाने की काबिलियत रखता है। इंग्लैंड के जोस बटलर फ़िलहाल एकदिवसीय क्रिकेट में 144 छक्के लगा चुके हैं और उनमें वह क्षमता है कि वह इस कीर्तिमान के करीब पहुँच कर उससे आगे भी निकल सकते हैं।
बटलर इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट के बल्लेबाज़ माने जाते हैं और छक्के लगाना उन्हें भी काफी पसंद है। देखना होगा कि भविष्य में कौन सा बल्लेबाज़ छक्के लगाने की सूचि में पहला स्थान प्राप्त कर पाता है।