भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज करते हुए सीरीज का पहला टी-20 मैच खेलेगी। बहुत से खिलाडी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान इंजर्ड हो चुके थे इसके बावजूद भारतीय टीम के पास प्लेयिंग 11 मे मौका देने के लिये बहुत से खिलाडी है। साथ ही भारतीय टीम मे विस्फोटक विकेट-कीपर बल्लेबाज सन्जु सैमसन को भी इस बार लगभग 14 महिनो के बाद टीम मे खेलने का मौका मिलेगा।
प्रथम टी-20 मुक़ाबला जो की लखनऊ मे होने वाला है की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने मिडिया से बात की और इस दौरान बताया की भारतीय टीम मेनेजमेन्ट विकेट-कीपर बल्लेबाज सन्जु सैमसन को ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले टी-20 विश्वकप के लिये तैयार करना चाहती है और उन्हे टीम का हिस्सा बनायेंगे।
रोहित शर्मा ने सैमसन की तारिफ की और कहा की वह बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज है जो अपने दम पर मैच जीता सकते है। रोहित शर्मा ने कहा की ” ऑस्ट्रेलिया के मैदानो पर आपको ऐसा खिलाडी चाहिए जिसके पास बडे शॉट मारने की क्षमता हो और सन्जु सैमसन इस माँग को पुरी तरह पुरा करते है।” सन्जु सैमसन ने आईपीएल 2021 मे राजस्थान के लिये खेलते हुए 40 से अधिक के औसत से 484 रन बनाये थे।
रोहित शर्मा ने कहा की ” सन्जु सैमसन बहुत ही टैलेन्टेड खिलाडी है। जब वह आईपीएल मे या और कही खेलते है तो उनकी पारी देखने लायक होती है। उनके पास मैच जीताने की क्षमता है। हमे आशा है की हम उनको भारत के लिये खेलते हुए कोन्फीडेन्स दिला सके जब भी उन्हे खेलने का अवसर मिले। आशा करता हूँ की वह यह बात समझे और इस कारण उन्हे टीम का हिस्सा बनाया गया है।”
