क्रिकेट खबर

“ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने लाइव मैच में की जसप्रीत बुमराह की नक़ल, जिसने भी देखा वो खिलखिला पड़ा”

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे अच्छे गेंदबाजों में अपना स्थान बहुत ऊपर ला चुके हैं, मैच में कैसा भी सिचुएशन हो जब कप्तान को विकेट की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है वो बुमराह की ओर ही रुख करते हैं। बुमराह की गेंदबाजी का एक्शन बाकी तेज गेंदबाजों से बिल्कुल जुदा है और वह अपनी अलग गेंदबाजी स्टाइल की वजह से विश्व भर में चर्चा का विषय बनते आए हैं।

2014 से 2015 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सदस्य रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक मैडिसन ने ऑस्ट्रेलिया में ही चल रहे शील्ड गेम में गेंदबाजी करने का मन बनाया और जब वह बॉल फेंकने वाले थे तो उन्होंने बाएं हाथ का जसप्रीत बुमराह बनने का फैसला किया और हूबहू बुमराह की असफल नक़ल करने की कोशिश की। उनके इस हरकत की वजह से वहां कई लोगों की हंसी निकल गयी।

जाहिर है बुमराह की नक़ल कर पाना इतना भी आसान काम नहीं है, वो विश्व के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आई पी एल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में विकेटों की झड़ी लगाते रहते हैं। चाहे शुरू के ओवरों की बात करें या करें डेथ ओवर्स की बात, बुमराह किसी भी स्तिथि में विकेट लेने में सफल रहते हैं।

निराशाजनक कर देने वाली एक बात यह है कि अभी तक बुमराह की टीम “मुम्बई” आई पी एल में जूझती नजर आ रही है और “चेन्नई” सुपर किंग्स के साथ कंधे से कंधा मिला कर अंक तालिका में निचले स्थानों पर संघर्ष कर रही है।


उम्मीद है बुमराह अपनी टीम को जल्द ही जीत की पटरी पर वापस धकेलने में कामयाब हो पाएंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top