क्रिकेट के खेल में हमें कभी-कभी ऐसी रोचक चीज देखने को मिल जाती है जिसके बारे में पहले कभी किसी ने सोचा भी नहीं होता है कि ऐसा कुछ भी हो सकता है। कुछ ऐसी ही कमाल की कहानी है वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट की।
यह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने एक बाप-बेटे की जोड़ी के साथ बल्लेबाजी की है। 2011 में जब यह वेस्टइंडीज की टीम में थे तब इन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ बल्लेबाजी की थी जबकि ठीक 11 साल बाद इन्होंने उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ बल्लेबाजी की।
इस समय वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला जारी है और तेजनारायण चंद्रपॉल क्रैग ब्रेथवेट के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरते हैं। ऐसे संयोग हमें क्रिकेट के फील्ड पर बेहद कम होते हुए दिखाई देते हैं। दूसरी ओर मिचेल स्टार्क भी इस कहानी में शामिल हैं।
वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिसने इन दोनों बाप-बेटे का विकेट चटकाया है। 2012 में इन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट चटकाया था जबकि अभी खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में इन्होंने तेजनारायण को भी आउट किया। शायद ही किसी अन्य गेंदबाज के पास वर्तमान में इस तरह का रिकॉर्ड होगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 598 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 283 पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 182 रन बनाकर पारी डिक्लेयर कर दिया और वेस्टइंडीज की टीम 192 के स्कोर पर 3 विकेट गवा चुकी है। अब इस खेल में 1 दिन और शेष है।