ओडीआई क्रिकेट अपनी लोकप्रियता खोता जा रहा है और अब इस फॉर्मेट को लेकर सभी लोग कह रहे है कि जल्दी ही बंद करना पड़ेगा और न ही खिलाड़ी इस फॉर्मेट मे रुचि दिखा रहे है न ही फैंस। आईसीसी के अगले एफटीपी साईकल में भी कम ओडीआई मुकाबले है।
अभी फिलहाल काफी सारी नई नई लीग भी शुरू होने जा रही है और लोगो का ध्यान लीग क्रिकेट और टी20 क्रिकेट का तरफ जयदा है। बेन स्टोक्स जोकि अभी इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान है उन्होंने पिछले महीने अचानक से ओडीआई क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया।
उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 105 ओडीआई मुक़ाबले खेले है और उनके नाम 3000 रन है और 74 वीकेटे है। उनकी 2019 के फाइनल में पारी कोई नही भूल सकता है जहाँ पर उन्होंने अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलवाई थी। हालांकि अभी उन्होंने ओडीआई क्रिकेट को बड़ा करने का उपाय बताया है और कहा कि आईसीसी को कुछ सुझाब देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि टी20 होने के साथ हंड्रेड भी चल रहा है वैसे ही आईसीसी को 50 ओवर के जगह 40 ओवर की क्रिकेट की भी घोषणा करनी चाहिए। उन्होने बताया कि ऐसा ही कुछ पहले इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में हुआ करता। उन्होंने बोला कि ऐसा करने से ओडीआई क्रिकेट रोमांचक हो जाएगा और फैंस इसे वापिस से पसंद करने लगेंगे।
