इंग्लैंड की टीम के उपकप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते हैं, निडर हो कर बाउंड्री के बाहर बड़ी ही क्रूरता से गेंदों को भेजने वाले जोस आई पी एल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे और अभी 2 दिन पहले हुए मैच में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 147 की स्ट्राइक रेट से मात्र 68 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से तूफ़ानी शतक ठोकने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज हैं। उनकी इस बेहतरीन पारी की वजह से राजस्थान की टीम 23 रनों से मुंबई इंडियंस को पटखनी देने में सफल रही।
अंकतालिका में अपने दोनों मैच जीत कर पहले स्थान पर मौजूद राजस्थान की टीम इस बार बेहद मजबूत स्तिथि में नजर आ रही। इस साल हुए मेगा ऑक्शन्स में 10 करोड़ की बोली लगाकर राजस्थान ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदा और अब जब एक ही टीम में होने के बाद जोस और प्रसिद्ध एक दूसरे से थोड़ा घुल-मिल गए हैं बटलर इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते नहीं थक रहे।
जोस ने प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में कहा कि वह भविष्य में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे और बैट्समैन को काफी परेशान भी करेंगे। जोस ने यह भी कहा कि एक सफल गेंदबाज में जितने भी जरूरी लक्षण होने चाहिये वो सभी प्रसिद्ध कृष्णा में मौजूद है। उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रसिद्ध आगे चलकर भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
उम्मीद है जोस की बात सच हो और भारत को प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में एक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज मिले जो टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर और आगे लेकर जाए।