क्रिकेट जगत में अफवाहों का फैलना एक आम बात है। अब तक के क्रिकेट इतिहास में हमने कई अफवाहें सुनी हैं जिनमें से जाने कितनों पर हमने यकीन भी कर लिया। उदाहरण के लिए “रिकी पोंटिंग के बैट में स्प्रिंग लगी है”, “महेंद्र सिंह धोनी रोज 5 लीटर दूध पीते हैं” इत्यादि।
हाल ही में एक पत्रकार ने इसी विषय पर भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा से सवाल किया। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अहम रोल अदा करने के बाद रविन्द्र जडेजा अब हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारियों में टीम के साथ जुटे हैं।
हाल ही में एक अफवाह रविन्द्र जडेजा के बारे में यह उडी थी कि आने वाले टी20 विश्व कप में उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी जायेगी। जब एक पत्रकार ने उनसे इसी विषय में एक सवाल किया कि जडेजा ने अपने बारे में अब तक सबसे अजीब और बड़ी अफवाह क्या सुनी है तो इस पर जडेजा ने एक हैरानी भरा जवाब दिया।
जडेजा ने यह कहा कि “आपने तो बहुत छोटी बात कह दी कि मैं विश्व कप के लिए टीम में नहीं हूँ, बीच में तो खबर आयी थी कि मैं मर गया। इससे बड़ी खबर तो कोई हो ही नहीं सकती”। आपको बताते चलें कि जडेजा ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि यह अफवाह कब और किसके द्वारा फैलाई गयी थी पर उनके इस खुलासे ने फैन्स को हैरान कर दिया है।
दूसरी ओर भारतीय टीम पाकिस्तान को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है और अब बुधवार को हॉन्गकॉन्ग के साथ मैच खेलने जा रही है। देखना होगा कि हॉन्गकॉन्ग की टीम भारतीय टीम को कितनी चुनौती दे पाती है।
