सोमवार को मुम्बई में टाटा आईपीएल का 38वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक ऐसी चीज देखने को मिली जो हमें मैच के दौरान बहुत कम दिखाई पड़ती है। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ऋषि धवन ने गेंदबाजी करते वक़्त एक तरह का फेस गार्ड लगा रखा था।
इस मास्क को देखने के बाद लोगों ने इसकी अलग अलग वजहें बतानी शुरू कर दी। कुछ ने कहा कि यह बल्लेबाज द्वारा लगाए गए शॉट से बचने के लिए है तो किसी ने सिर बचाने का तरीका इसे बताया। पर इसकी असली वजह बहुत कम ही लोगों को पता है।
दरअसल बात यह है कि प्रैक्टिस के दौरान ऋषि धवन को नाक में चोट लग गयी थी और उसके बाद उन्हें एक छोटी सी सर्जरी भी करानी पड़ गयी थी। सर्जरी बेकार न जाए और खेलते वक़्त उनकी नाक बची रहे यही उस फेस गार्ड का असली मकसद था क्योंकि अगर पहले से चोटिल नाक में और चोट लग गयी तो मामला काफी गंभीर हो सकता है।
ऋषि धवन के हिम्मत की दाद देनी होगी जो वो चोट के बाद भी खेल से पीछे नहीं हटे। पंजाब किंग्स ने चेन्नई के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए 187 रनों का लक्ष्य रखा है और मैच अभी जारी है। आज कौन सी टीम 2 अंक ले जाती है यह कुछ देर बाद ही पता चल पाएगा।
चेन्नई और पंजाब दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि दोनों ही टीमें अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। चेन्नई 4 अंकों के साथ 9वे स्थान पर है तो पंजाब 6 अंकों के साथ 8वे स्थान पर।