क्रिकेट खबर

आयरलैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, 2011 के विश्वकप मे इंग्लैंड को खुद के दम पर चटाई थी धूल

केविन ओ'ब्रायन

केविन जोसेफ ओ’ब्रायन आयरलैंड के बरिष्ठ और भरोसेमंद खिलाड़ी है जो पिछले कई सालों से लगातार तगड़ा प्रदर्शन करते आ रहे है और मिडिल आर्डर की जान बने हुए है। वो टीम को निचले क्रम मे बल्लेबाज़ी भी कर के देते है और साथ ही मे अपने स्पिन गेंदबाजी से विकेट भी चटकाते है।

उन्होंने आयरलैंड के लिए कुल 16 साल तक क्रिकेट खेला है और आज जाकर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। उन्होंने कुल 153 ओडीआई और 110 ओडीआई मुकाबले खेले है और इसी के साथ तीन टेस्ट मे भी आयरलैंड को रिप्रेजेंट किया है।

इसमे उनके नाम कुल 5850 रन है और उन्होंने 172 वीकेटे भी चटकाई है। 2011 के वर्ल्ड कप मे इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शतकीय पारी कोई नही भुल सकता है जहाँ उन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास मे सबसे तेज़ शतक मार कर इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड को इतिहासिक जीत दिलवाई थी।

उन्होंने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की और लिखा कि आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने हर एक पल एन्जॉय किया है और काफी ज्यादा यादें बनाई है और कई सारे दोस्त भी उनके इसी दौरान बने है। उन्होंने आगे कहा कि वो इस वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होने चाहते थे मगर पिछले वर्ल्ड कप के बाद से ही उन्हें मौका नही मिल रहा है और इसी कारण उन्होंने अब सोचा कि सेलेक्टर दूसरे विकल्प की तलाश में लग चुके है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top