भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब फॉर्म में वापिस आ चुके है जहां उन्होंने अभी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए हाल के मुकाबलो में शतक जड़ा है और अब उनके 71वे शतक का इंतज़ार खत्म हो चुका है। अब वो लाजवाब टच में है।
उन्होने पिछले कुछ मुकाबलो में शतक जड़े है जहां श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 2 शतक बनाए थे वही उस से पहले उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक बनाया था जहां अब उनसे वापिस से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि वो 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
अभी इसी चीज को लेकर नीदरलैंड के वैन डेर मेरवे ने बयान दिया है जहां उन्होंने कोहली में विश्वास जताया है कि वो 100 शतक लगा पाएंगे और वो ऐसा जल्द ही कर लेंगे और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को वो जरूर टोर्ड देंगे जिसका सभी को काफी इंतज़ार है।
उन्होने अपने बयान में कहा कि “मुझे लगता है कि विराट एक महान खिलाड़ी हैं। हाँ, मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकता है। 100 शतक, ये चीजें उसके दिमाग में होंगी। भारत में, सचिन जैसे किसी व्यक्ति का अनुसरण करना एक बड़ी बात है। मुझे लगता है कि यह उसके दिमाग के पीछे होगा। वह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित होंगे।”
इसी के साथ उन्होंने खुद को खेल के प्रति मोटीवेट रखने को लेकर कहा ” देखिए, मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है, मुझे खेल जीतना बहुत पसंद है। मैं बहुत प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हूं। यह गेम जीतने की ललक है जो आपको आगे बढ़ाती है। जैसा कि मैंने कहा, मैं रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हूं। जब तक मैं गेम जीत रहा हूं, मैं चलता रहूंगा। इससे मुझे प्रेरणा मिलती रहेगी।”