भारतीय क्रिकेट में युवा और हुनरमंद खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं हैं। हर वर्ष भारतीय क्रिकेट को डोमस्टिक क्रिकेट के माध्यम से बहुत से हुनरमंद खिलाड़ी मिलते है लेकिन अगर उन खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच और ख्याति मिलती है तो वह होती है आईपीएल से। विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में यह खिलाड़ी प्रदर्शन कर नए मुकाम हासिल करते है।
लेकिन बहुत बार बहुत से युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त अवसर नही मिल पाते जिस कारण उनका हुनर बाहर नहीं आ पाता। अब अगले वर्ष के आईपीएल जो की लगभग मार्च अंत में शुरू होने की संभावना जाताई जा रही है में एक ऐसा नया नियम शामिल किया जा रहा हैं जो भारतीय खिलाड़ियो के लिए फायदेमंद तो होगा ही साथ ही खेल को और रोमांचक बनाएगा।
यह नियम है इंपैक्ट प्लेयर का। अब आईपीएल में भी टीमें किसी एक खिलाड़ी को सब्सिट्यूट के तौर पर मैदान पर उतार सकती हैं। टीमों को टॉस के समय प्लेइंग इलेवन के साथ अपने चार खिलाड़ी के नाम बताने होंगे जिनमे से वह किसी एक खिलाडी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाना चाहेंगे।
लेकिन इस नियम की खास बात यह है की यह नियम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर ही लागू रहेगा। टीमें किसी विदेशी खिलाड़ी के स्थान पर कोई अन्य विदेशी खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट नही कर सकती। साथ ही भारतीय खिलाड़ी को भी विदेशी खिलाड़ी के स्थान पर नही खिला सकते।
