जैसे जैसे टी20 विश्वकप की तारीख नज़दीक आते जा रही है वैसे ही फैंस की उत्सुकता बढ़ते जा रही है। ये विश्वकप 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और ऑस्ट्रेलिया ही अपने घर पर खुद के टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएंगी। उन्होंने पहली बार पिछले विश्वकप में अपना पहला टी20 विश्वकप जीता था।
अब सभी टीमो ने इस बड़े इवेंट के लिए अपने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। भारत ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी और अब सभी एक्सपर्ट अपनी अपनी प्रतिकिर्या दी है और युवराज सिंह ने भी इस टीम को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने इस टीम के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बोला कि उनको ये टीम काफी मजबूत नज़र आती है और सभी खिलाड़ी मैच खुद के दम पर जीता सकते है और ये स्क्वाड काफी संतुलित दिख रही है लेकिन एक खिलाड़ी इस स्क्वाड में जम नही रहा है लेकिन वो उसका नाम नही लेंगे।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि अभी हमे एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत है ताकि हम विश्वकप दे पहले अपनी प्लेइंग 11 चुन लें और विश्वकप में ज्यादा बदलाब न करे। उउन्होने बोला कि भूत काल मे इसी चीज ने टीम इंडिया को ज्यादा परेशान किया है और इसी कारण इस बार उन्हें ये गलती नही दोहरानी चाहिए।