साउथ अफ्रीका भारत के दौरे पर आई है जहाँ उन्हें 3 टी20 मुकाबले और 3 ओडीआई मुकाबले खेलने है। दोनो ही टीमो के लिए ये सीरीज काफी अहम है क्यूंकि टी20 विश्वकप से पहले दोनो ही टीमो के लिए ये अंतिम सीरीज है जिसमे ये अपनी सारी चीजें दुरुस्त करना चाहेंगी।
आज टी20 श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा जा रहा है जिसमे रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और भारतीय गेंदबाज़ों ने उनके निर्णय को सही साबित करके दिखाया। भारत ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो की कमर तोड़ दी थी।
दीपक चहर और अर्शदीप सिंह ने शुरुआत से ही वीकेटे चटकाई और एक समय साउथ अफ्रीका ने मात्र 9 रनो पर 5 विकेट खो दिए थे। दीपक चहर और अर्शदीप सिंह ने मिलकर कुल 5 वीकेटे ली थी जोकि पॉवरप्ले में ही आगई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने जैसे तैसे करके 108 रन बना दिए थे।
चेज़ करने उतरी भारत के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नही रही थी और कप्तान रोहित शर्मा आज शून्य पर आउट हो गए थे जिसके बाद टीम इंडिया प्रेशर में आगई थी। इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है और वो रिकॉर्ड ये है कि वो भारत के पहले कप्तान है जिनके नाम एक ही साल में टी20 क्रिकेट में 1 से ज्यादा डक हैं। उनका इस साल पहला डक वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था।