भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले से पहले साउथ के एक सुपरस्टार ने वराट कोहली के बायोपिक बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के प्री शो में ये बात कही। वो भारत और पाकिस्तान का ये बड़ा मुकाबला देखने आए थे जिसमे भारत ने पाकिस्तान को एक काफी रोमांचक मुकाबले मे 5 विकेटों से हरा दिया।
भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को कम रनो पर ही रोक दिया लेकिन जैसे तैसे पाकिस्तान ने 147 रन बना दिए। जवाब में के एल राहुल गोल्डन डक पर आउट हो गए लेकिन फिर विराट कोहली ने पारी संभाली और फिर हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारी खेल कर भारत को छक्का मार के मैच जीता दिया।
विराट कोहली ने इस मैच में 1 महीने बाद वापसी करते हुए 34 गेंदों में 35 रनो की पारी खेली और रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ अहम साझेदारी भी की और मैच को संभाल के रखा। फैंस इस टूर्नामेंट में कोहली के वापिस फॉर्म में आने का इंतजार कर रहे है।
इसी को लेकर हैदराबाद में जन्मे स्टार विजय देवरकोंडा ने विराट के बायोपिक में दिलचस्पी दिखाई है। उनसे जब पूछा गया कि वो किस क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि क्यूंकि महेंद्र सिंह धोनी पर पहले से बायोपिक बन चुका है इसी कारण वो विराट कोहली का बायोपिक बनाना चाहेंगे।
उन्होंने कई सारे दमदार मूवी के द्वारा अपना इतना बड़ा नाम बनाया है और अर्जुन रेड्डी, डियर कॉमरेड जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी की है। उन्होंने अभी है ही में लिगर मूवी बनाई है जो अभी सिनेमा घरों में चल रही है जिसमे उन्होंने अनन्या पांडेय के साथ काम है और साउथ के काफी बड़े स्टार है।