क्रिकेट खबर

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेकर फैन्स को हैरानी में डाला, बताई इसके पीछे की वजह

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अचानक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देने का फैसला करते हुए इस बात की घोषणा कर दी है। उनके सन्यास लेने की खबर को सुन कर फैन्स को यकीन नहीं हो रहा है क्योंकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम में निश्चित तौर पर अभी और क्रिकेट बचा हुआ था।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में इस ऑलराउंडर का बहुत बड़ा योगदान था। दूसरी ओर उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर केवल 10 वर्ष का ही रहा। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 1432 रन बनाए और 49 विकेट चटकाए।

एकदिवसीय क्रिकेट में उनके आंकड़ों को देखे तो न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने कुल 45 मैच खेलते हुए 742 रन बनाए और 30 विकेट झटके। जबकि 41 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए इस ऑलराउंडर ने 505 रन बनाए और 12 विकेट अपने नाम किये।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के विषय पर बात करते हुए इस खिलाड़ी ने यह कहा है कि अब वो पहले की तरह जवान और फिट महसूस नहीं कर रहे हैं और इसके अलावा यह भी कि लगातार कई बार चोटिल होने की वजह से अब उनका शरीर पहले के मुकाबले थोड़ा कमजोर हो चुका है इसलिए ट्रेनिंग में उन्हें और ज्यादा समस्या होती है।

इन बातों के अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय से वह अपने परिवार के बारे में भी सोच रहे हैं और क्रिकेट के बाद के अपने भविष्य के बारे में भी, सभी बातों को ध्यान में रखने के बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया है। हालांकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम फ्रैंचाइजी क्रिकेट में नजर आते रहेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top