कल इंडियन प्रीमियर लीग में एक और दिल की धड़कने रोक देने वाला अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चलने वाला मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में अब्दुल समद ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत दिलाई। इस मैच में काफी मोड़ आए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 214 रन बना डाले। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया।
अभिषेक शर्मा 55, अनमोलप्रीत सिंह 33, राहुल त्रिपाठी ने 47 तो वही हेनरिच क्लासेन ने 26 रनो की पारी खेली। लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक के बाद एक विकेट लेते हुए मैच में वापसी की। अंतिम ओवर में मैच फंसा जब 6 गेंदों में 17 रनो की जरूरत थी।
इस ओवर में अब्दुल समद ने पहली 5 गेंदों में 12 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद अंतिम गेंद पर अब्दुल समद आउट हुए लेकिन तभी मैच में नया मोड़ आया और यह अंतिम गेंद नो बॉल हो गई। इसके बाद अब्दुल समद ने फ्री हिट पर छक्का मार अपनी टीम को मैच जीताया।
बहुत से लोग संदीप शर्मा की नो बॉल को राजस्थान रॉयल्स की हार की वजह बता रहे है लेकिन इसके अलावा भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की एक बड़ी गलती राजस्थान रॉयल्स की हार का कारण बनी।
संजू सैमसन ने खराब कप्तानी का नजारा दिया और अनुभवी गेंदबाज ओबेद मैकॉय के बजाय 19वे ओवर में 26 वर्षीय कुलदीप यादव को गेंदबाजी दी। कुलदीप यादव के ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने 6,6,6 और 4 जड़ते हुए 22 रन बना डाले और यही से राजस्थान रॉयल्स ने मैच अपने हाथ से गंवा दिया था।
