एशिया कप से पहले भारत को ज़िम्बाब्वे के दौरे पर जाना है जहाँ 3 ओडीआई मुकाबले खेलने है और टीम को एक तैयारी मे काफी मदद करेगा, हालांकि टीम इस दौरे के लिए एक बी टीम भेज रही है जहाँ के एल राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
ये पहली बार है की अफ्रीकन देश के दौरे पर भारत 3 मैचो के दौरे पर जा रही है। भारत इन दौरे पर हमेशा डोमिनेट करती है कि और 1992 से अभी तक 13 सीरीज खेली गई है जिसमे ज़िम्बाब्वे अभी तक मात्र 2 सीरीज ही जीत पाया है वही 2001 से अभी तक भारत एक भी सीरीज नही जीता है।
ज़िम्बाब्वे इस सीरीज मे बांग्लादेश को 2-1 से ओडीआई और टी20 श्रृंखला मे हरा कर आ रही है और इसी कारण उनके हौसले बुलंद होंगे। इसी कारण ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी इनोसेंट किआ ने एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को 2-1 से सीरीज हरा देंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा माइंडसेट ऐसा है और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि नए कोच के आते ही उन्होंने हमें बस पोस्टिव क्रिकेट खेलना सिखाया है और कहा कि रिजल्ट की चिंता न करे और अपना 100 प्रतिसत दे। उन्होंने आगे बताया कि अब वो सब अपने शॉट खुल कर मार पा रहे है और ये कारनामा भी वो कर सकते है।
