टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सब से असली और महत्वपूर्ण प्रारूप माना जाता रहा है। जब कोई भी और प्रारूप चलन में नहीं था तब बस टेस्ट क्रिकेट ही पूरे विश्व में खेला जाता था। हालांकि वर्तमान स्तिथि की बात की जाए तो टी20 क्रिकेट के चलन ने टेस्ट क्रिकेट का क्रेज़ कम कर दिया है।टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई बल्लेबाज़ हुए जिन्होंने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान बनाए।
लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी आए जो टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात करेंगे जो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने आए लेकिन 2022 के आते-आते इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग वजहों से सन्यास ले लिया।
- नमन ओझा
एक समय ऐसा भी था जब नमन ओझा को महेंद्र सिंह धोनी के बैकअप के रूप में देखा जा रहा था लेकिन आगे चल कर यह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए इसलिए इन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके भी नहीं मिले। इन्होंने 2015 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। 2021 में इस खिलाड़ी ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा कर दी थी। - स्टुअर्ट बिन्नी
पूर्व भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी रॉजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं जिन्होंने टेस्ट करियर की शुरुआत विराट कोहली के बाद की थी। 2014 में स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी को फिर कभी टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिल सका। 2021 में इस खिलाड़ी ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। - विनय कुमार
विनय कुमार ने भी ऊपर के दो खिलाड़ियों की तरह विराट कोहली के बाद ही टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कमाल के गेंदबाज के पास फर्स्ट क्लास में 500 से ज्यादा विकेट हैं। लेकिन ऐसा प्रदर्शन यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखा सके। 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी को फिर बाद में कभी टेस्ट क्रिकेट की सफ़ेद जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला।