टाटा आईपीएल का क्रेज़ पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों में है। यह लीग वर्ष में एक बार आता है और लगातार कई हफ़्तों तक तमाम दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करता है। इसके जरिये फैन्स दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देते हुए तो देखते ही हैं पर उसके अलावा कई बार टाटा आईपीएल में भाग ले रही टीमों ने मैदान पर विशेष जर्सी को धारण कर भी फैन्स को नेक सन्देश देने का कार्य किया है लेकिन आज हम उन जर्सियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक बार ही नजर आईं।
- डेल्ही डेयरडेविल्स का लेवेंडर किट (2015)
1 मई 2015 को इस टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लेवेंडर किट को पहना था। इसके पीछे एक संदेश भी छिपा हुआ था जो कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी पर विजय पाने के बारे में था। युवराज सिंह जिन्होंने एक बार कैंसर को मात भी दिया है वह भी इस मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे। इस मैच में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था। - राजस्थान रॉयल्स का पिंक किट (2018)
वैसे तो राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में पिंक कलर मौजूद रहता ही है पर 2018 के आईपीएल के दौरान उनकी ब्लू जर्सी में पिंक को भी शामिल किया था। इसके पीछे का मकसद था कैंसर के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता फैलाना। - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ब्लू किट (2021)
कोविड के योद्धाओं के समर्थन और सम्मान में बंगलौर की टीम ने 2021 के आईपीएल में कोलकाता के विरुद्ध एक मैच में यह जर्सी पहनी थी। इस जर्सी के पीछे की वजह तो नेक और काबिले तारीफ थी ही लेकिन अफ़सोस कि बंगलौर की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।