आईपीएल 2023

टीम डेविड के साथ अंपायर ने किया अन्याय; नो बॉल होने के बावजूद भी दिया आउट तो गुस्से में भड़के डेविड

टीम डेविड

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच इस सीजन का एलिमिनाटर मुकाबला अभी चेपौक के मैदान में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमो के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है क्यूंकि जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो फाइनल के लिए अपना एक और कदम बढ़ाएगी वही हारने वाली टीम इस सीजन से बाहर हो जायेगी।

वही इस मुकाबले में एक ऐसा लम्हा आया जो अभी विवाद बनकर सामने आ रहा है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये लम्हा मुंबई के पारी के दौरान आया है जब टीम डेविड एक ऊँची गेंद पर आउट हो गए है। यश ठाकुर ने एक गेंद डाली जो डेविड के कमर के नज़दीक थी जिसे डेविड ने मारा और वो कैच आउट हो गए और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था।

वही इसके बाद डेविड काफी ज्यादा नाराज़ नजर आए और उन्होंने इस निर्णय पर सवाल उठाये। गेंद उनके कमर के काफी करीब थी जहाँ अंपायर का मानना है की ये गेंद सही उचाई पर थी। हालाँकि डेविड काफी ज्यादा नाराज़ नजर आए और उनके रिएक्शन का विडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जहाँ उन्होने काफी खिलाडियों की छोटी-छोटी मदद से एक काफी बढ़िया स्कोर खडा कर लिया है। मुंबई ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 182 रन बना दिए है जहा ये एक काफी बढ़िया स्कोर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कल इसी मैदान पर 172 रन का बचाव क्र लिया था।

Top Stories

To Top