भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया और आज अपने करियर का अंतिम मुकाबला खेला। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टीम पेन ने आज डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
टीम पेन जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 मुकाबले खेले और 2018 से 2021 के बीच कप्तान की भूमिका भी निभाई ने डोमेस्टिक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। आज उन्होंने अपने डोमेस्टिक करियर का अंतिम मुकाबला खेला ।
यह मुकाबला उन्होंने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में तस्मानिया टीम के लिए खेला। 38 वर्षीय टिम पेन ने यह अंतिम मुकाबला होबर्ट स्टेडियम में क्वींसलैंड टीम के खिलाफ खेला और यह मुकाबला ड्रॉ के साथ संपन्न हुआ। इस मुकाबले में टिम पेन ने 62 गेंदों में 42 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 3 रन बनाए।
टिम पेन को अपने इस अंतिम मुकाबले में साथी खिलाडियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अलविदा कहा। वही ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम पेन ने अबतक 35 टेस्ट 35 ओडीआई और 12 टी 20 मुकाबले भी खेले है। फैंस ने भी सोशल मीडिया पर उनको इस शानदार करियर के अंत के बाद एक नई यात्रा के लिए शुभकामना दी।
