इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन का 8वा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना गया और कोलकाता के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब के बैटिंग ऑर्डर को दुविधा में डाला।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मुकाबले में उमेश यादव सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उमेश यादव ने सबसे पहले पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ 3 अन्य महत्वपूर्ण विकेट झटके।
उमेश यादव के अलावा टीम साउदी ने 2 और शिवम मावी, सुनील नरेन और आंद्रे रसैल प्रत्येक ने 1–1 विकेट झटका। टीम साउदी ने मैच में अपनी गेंदबाजी के साथ साथ अपनी फील्डिंग से भी अच्छा प्रदर्शन करतें हुए अपनी टीम को विकेट दिलाने में सहायता की।
टीम साउदी ने आंद्रे रसैल के ओवर में कागीसो रबाडा जो की इस बार के आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे और अंतिम ओवर्स में बड़े शॉट्स लगाकर अपनी टीम के लिए एक सम्मानजनक टारगेट ला रहे थे का भागते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा। साउदी के इस कैच को देख कर सभी हैरान हो गए थे और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
What a stunning catch by Southee!!#IPL2022 #KKRvsPBKS pic.twitter.com/EAKgI1Luvl
— Ashmin Aryal (@AryalAshmin) April 1, 2022
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में केकेआर को जीतने के लिए 138 रनो का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। पंजाब के लिए कगिसों रबाड़ा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 19 रन बनाए थे।
