भारतीय प्रीमियर लीग की शरूआत साल 2008 में हुई थी जहां इस लीग ने इतने सालों में काफी फैन बेस बनाई है और फैन्स काफी करीब से फ़ॉलो किया करते हैं। हर साल इस लीग ने नई ऊंचाइयों को चुया है और इसी क्रम में अभी एक आउट मुकाम छूने जा रहा है। आज इस लीग का 1000वा मुकाबला खेला जाएगा।
आज का दिन इतिहास के पन्नो में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा जहां आज मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला काफी ज्यादा खास और अहम है। आज इस लीग का 1000वा मुकावला मुम्बई के वानखड़े के मैदान में खेला जाने वाला है और इसी कारण ये मैच काफी स्पेशल है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लीग का 100वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 2009 में खेला गया था। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने इस मैच को 4 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत लिया था जहां रोस टेलर ने शानदार 81 रनो की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
वही इसी लीग का 500वा मुकाबला 3 मई 2015 को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में राजस्थज रॉयल्स ने 14 रनो की जीत अपने नाम की थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी कड़ते हुए 2 विकेट खो कर 189 रन बनाए थे वही दिल्ली अपने 20 ओवर में मात्र 175 रन बना पाई। अजिंक्य रहाणे इन नाबाद 91 रनो की पारी खेली थी।