न्यूज़ीलैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने आज शनिवार के ही दिन नीदरलैंड के खिलाफ चल रहे दुसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 123 गेंदों में 140 रन बना डाले जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कीवियों को पहले बल्लबाजी करने का निमंत्रण दिया।
यह बेहतरीन पारी इसलिए बेहद खास है क्योंकि आज टॉम लैथम का जन्मदिन भी है। 30वां जन्मदिन मना रहे टॉम ने आज 140 रन बना कर अपने जन्मदिन पर किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 134 रन बनाए थे। यह कारनामा सचिन ने अपने 25वें जन्मदिन पर किया था।
इस रिकॉर्ड के साथ साथ टॉम लैथम ने कप्तान के रूप में भी एक शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम किया और अब वो दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसने अपने जन्मदिन के मौके पर शतक बनाया हो। उन्होंने इस पारी की मदद से अपनी टीम को संकट से निकाला और नीदरलैंड के खिलाफ 264 रनों का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रहे।
सचिन तेंदुलकर और टॉम लैथम के अलावा रॉस टेलर एवं सनत जयसूर्या जैसे बल्लेबाज भी कभी अपने जन्मदिन पर शतक मारने में सफल रहे थे।
आज का दिन टॉम लैथम का है पर नीदरलैंड के बल्लेबाजों का प्लान क्या है यह अभी देखना होगा, नीदरलैंड की टीम अभी तक 21 ओवरों में 4 विकेट खो कर 102 रन बना चुकी है और अब उन्हें 163 रनों की और जरुरत है।
नीदरलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम के जन्मदिन पर अगर यह कारनामा कर पाने में सफल हो पाते हैं तो यह एक शानदार जीत होगी।
