न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से जाने जाते हैं। कई बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान कर विकेटों की झड़ी लगा देने वाले इस शातिर गेंदबाज ने अब बैटिंग के क्षेत्र में भी एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
ट्रेंट बोल्ट टेस्ट मैचों के अब तक के इतिहास में 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट टेस्ट मैच में 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अब तक 640 रन बना चुके हैं।
इतने रन्स आज तक किसी बल्लेबाज़ ने इस नम्बर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं बनाए थे। ट्रेंट बोल्ट ने मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट मैच में 11वें नम्बर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 623 रनों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं।
इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने एक बयान भी दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद कहा है कि इस रिकॉर्ड पर उनकी नजरें पिछले साढ़े दस सालों से टिकी थी।
फ़िलहाल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है और इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 198 रन और बनाने होंगे।
अगर इस मैच को इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो वह इस 3 मैचों की सीरीज पर कब्ज़ा जमा लेंगे और वहीं न्यूजीलैंड चाहेगी कि इस मैच को वो जीतें और 1-1 से सीरीज में बराबरी कर पाएं।
दुसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं और अब सारी उम्मीदें बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो पर टिकी हुई हैं। जबकि पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया था और इस सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही बना ली है।