इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच आज गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना। वही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 179 रनो का लक्ष्य दे दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रनो की पारी खेली। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए। वही गायकवाड़ को दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला जहां कोई भी बल्लेबाज 25 रन नही बना सका। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की पारी से सीएसके ने मैच में पकड़ बनाई है।
वही आज के मुकाबले में दोनो टीमों ने इंपैक्ट प्लेयर रूल का फायदा उठाया। इस नियम की मदद से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अंबाती रायुडू को बाहर बैठाते हुए एक अतिरिक्त गेंदबाज तुषार देशपांडे को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया।
वही गुजरात टाइटन्स ने फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हुए केन विलियमसन के स्थान पर साई सुदर्शन को प्लेयिंग 11 में शमिल कर लिया। ऐसे में देखने लायक होगा की यह दोनो इंपैक्ट प्लेयर के रुप में शामिल हुए खिलाड़ी इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
