भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और सबसे महानतम खिलाडियों में से एक मिताली राज ने बुधवार 8 जून को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से घोषणा करते हुए अपने 22 वर्षीय क्रिकेट करियर से सन्यास लेने का फैसला लिया है।
उन्होंने 26 जून 1999 को अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और आज इस लंबे सफर का अंत किया।
उनका क्रिकेट में करियर सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा और सर्वाधिक है। साथ ही उनके नाम बहुत ही बड़े और हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स है जो यह सिद्ध करते है की वह महिला क्रिकेट की एक महानतम खिलाड़ी है।
मिताली राज के नाम महिला क्रिकेट में वन डे इंटरनेशनल के सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने वन डे क्रिकेट में 50 से अधिक के औसत्त से 7805 रन बनाए । साथ ही उनके नाम टी 20 में 2364 रन और टेस्ट में 699 रन है।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में 232 मुकाबले खेले जो की महिला क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है।
साथ ही मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट में 64 अर्धशतक है जो की महिला क्रिकेट में सर्वाधिक है। साथ ही उनके नाम लगातार 7 अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। साथ ही वह एकमात्र ऐसी खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया हो।
उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड, खेल रत्न और पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। यह रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है की मिताली राज भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे महान खिलाड़ियों में से है। उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके जीवन की इस दूसरी पारी के लिए शुभकामना दी और उनके बेहतरीन रिकॉर्ड्स की तारीफ की।
Towards the end of her career, Mithali had been in form longer than some of her teammates had been alive 🙂 That's how long she served Indian cricket. Congratulations and thank you @M_Raj03. Good luck for your second innings 🙌🏼 pic.twitter.com/dQYTP8fMxd
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 8, 2022
In India, the name Mithali Raj has been synonymous to women's cricket. You have been an inspiration to millions all over the world. My best wishes to you for your future endeavours @M_Raj03. 😊 pic.twitter.com/kchguzAB8E
— DK (@DineshKarthik) June 8, 2022