भारतीय महिला टीम का विश्व कप का सफर आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम ओवर में दिल को तोड़ देने वाली हार के साथ हुआ। भारत को इस विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत आवश्यक था लेकिन इस मुकाबले में भारत को हार मिली और इस हार से वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई।
इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन इस मुकाबले के लिए भारत की एक मुख्य गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस मुकाबले में नहीं खेल रही थी। इस मुकाबले में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अंतिम ओवर्स में ज्यादा रन बनाने में टीम असफल रही।
भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की। मंधाना ने 71 जबकि शफाली ने 53 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। साथ ही कप्तान मिताली राज ने 68 जबकि हरमनप्रीत कौर ने 48 रनो का योगदान दिया। इन पारियों की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को 275 रनो का लक्ष्य दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने संभल कर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान लौरा ने साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 80 रन बनाए। लेकिन मुकाबला अंतिम ओवर में बहुत ही रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था जहा साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 6 गेंदों में 7 रनो की जरूरत थी।
भारत की तरफ से गेंदबाजी करने दीप्ति शर्मा आई। पहली गेंद पर सिंगल मिला। दूसरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन फील्डिंग से भारतीय टीम ने रन आउट किया। इसके बाद अंतिम 3 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी। इसके बाद ऐसा हुआ जिसकी भारतीय फैंस को आस नही थी।
दीप्ति शर्मा ने विकेट लिया किंतु उनका पैर हल्का सा बाहर हो गया और यह नो बॉल हो गई। इसके बाद अगली 2 गेंदों में सिर्फ 2 रन चाहिए थे जो की साउथ अफ्रीकन खिलाड़ियों ने ले लिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस नो बॉल से जुड़े ट्वीट्स का ढेर लग गया क्योंकि भारतीय टीम इससे पहले भी बहुत बार इस नो बॉल के कारण बहुत बड़े मुकाबले हार चुकी है।
No Ball in the knockout game of an ICC tournament 💔#INDvSA #Cricket #CWC22 #NOBall pic.twitter.com/vAt6xeovWT
— Wisden India (@WisdenIndia) March 27, 2022
It wasn't just the no ball which cost India the game today but sometimes an inch costs moments that takes decades to achieve and are possibly once in a lifetime achievement for many players. Disappointing end to India's campaign #IndvSA #cwc22 pic.twitter.com/2DzerovJD1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 27, 2022
Jhulan Goswami just couldn't believe what she's seen in the final over. Feel for her! pic.twitter.com/fw2hCkT0Ol
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2022
Nothing hurts Indian cricket more than a no ball. 💔
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 27, 2022
Indian Cricket team and the "No ball" in the important games a very painful story 💔 #INDvSA pic.twitter.com/VvYppFcAz7
— Akshat (@AkshatOM10) March 27, 2022