सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। भारत का एशिया कप में पहला मुकाबला ही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होने वाला है और इस बार भारत पिछले टी 20 विश्वकप में मिली हार का बदला लेने उतरेगी।
भारतीय टीम में इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है तो बहुत से खिलाड़ियों का नाम इस स्क्वॉड में नहीं होने से फैंस को काफी हैरानी हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस स्क्वॉड में बल्लेबाज़ों में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत , हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा को मौका मिला है।
वही गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और युवा रवि बिश्नोई को अवसर मिला है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ अर्शदीप सिंह और आवेश खान को मौका मिला है। आवेश खान वेस्टिंडीज के खिलाफ़ भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन शुरुआती मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि अंतिम मुकाबले में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
ऐसे में आवेश खान को अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऊपर चुने जाने से फैंस को काफी हैरानी हुई और उन्होंने इस फैसले पर नाराज़गी जताई। मोहम्मद शमी काफी समय से भारत के लिए टी 20 नही खेल रहे किंतु आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैंस का मानना है की शमी के बिना भारतीय तेज गेंदबाजी एशिया कप में विफल रहेगी।
कुछ फैंस ने ट्वीट किया की यह ठीक वैसी ही गलती बीसीसीआई दोहरा रही है जो उन्होंने पिछले टी 20 विश्वकप में युजवेंद्र चहल को नहीं चुनकर की थी। चहल के स्थान पर पिछले वर्ष वरुण चक्रवर्ती को चुना गया था और वरुण कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में आवेश खान को मोहम्मद शमी के स्थान पर चुनने से फैंस नाराज़ हुए।
ये उसी तरह का फैसला जिस तरह t20 वर्ल्ड कप में चहल की जगह वरुण चक्रवर्ती को लिया गया था। उसी तरह शमी की जगह आवेश खान को लिया गया। ये फैसला आपको बहुत महंगा पड़ेगा। 🙏 pic.twitter.com/f8gsigKeXM
— 🇮🇳 Prasun Rangire🚩 (@RangirePrasun) August 9, 2022
एक मैच के आधार पर आवेश खान को चुना जाना और मोहम्मद शमी की अनदेखी बिल्कुल समझ से परे है @BCCI #AsiaCup
— Rajesh Yadav 'Kashivasi'🇮🇳 (@RajeshKashivasi) August 9, 2022
ये कोनसी जिद हुई कि शमी को t20 फॉर्मेट में नही देख रहे तो नही देख रहे अरे अगर बुमराह injured हो गया तो शमी को ही लेना था आवेश की जगह पावरप्ले में उसने highest विकेट लिए थे this year in ipl😞🙏
— Himanshu samadhiya (@Himanshusamad18) August 9, 2022
Bumrah injured Shami drop 💔😭 #AsiaCup
— Shamsi (MSH) (@Shamsihaidri1) August 8, 2022
Shami deserve better and better @MdShami11 pic.twitter.com/nztDoiA3NI
Hopefully we make that choice. Had a good IPL with the new ball. Use him in that role now that Bumrah isn't there.
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) August 8, 2022