एक समय था जब आईपीएल की टीमों को ऐसे खिलाड़ियों को पहचानना और ऑक्शन के बाहर से चुनना होता था जो भविष्य में टीम के काम आ सकें। इनमें से ज्यादातर युवा खिलाड़ी होते थे जो आगे जाकर एक बड़े खिलाड़ी में तब्दील हो जाने की काबिलियत रखते थे। आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों की और नजर डालने जा रहे हैं जिन्हें आरसीबी की टीम 2010 के आईपीएल के दौरान अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन असफल रही।
- अंबाती रायडू
इस दिग्गज खिलाड़ी में कितनी ज्यादा प्रतिभा है यह हमें आपको बताने की जरुरत नहीं है। इस बल्लेबाज ने पहले मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा बनकर तबाही मचाई और उसके बाद फिर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने तथा वहां भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम की ट्रॉफी जितने में मदद की। 2010 के आईपीएल से पहले आरसीबी की टीम इन्हें अपने खेमे में शामिल करना चाहती थी लेकिन मुम्बई इंडियन्स ने ऐसा होने नहीं दिया। इसके बाद आगे जा कर वह कैसे बल्लेबाज बने यह हर कोई जानता है।- स्टुअर्ट बिन्नी
यह महाशय भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें 2010 के आईपीएल के दौरान आरसीबी ने अपनी टीम में लाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। यहां पर भी मुम्बई इंडियन्स ने ही इनका काम बिगाड़ा। जिसके बाद 2011 के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर से आरसीबी ने इस खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश की लेकिन इस बार बात इसलिए नहीं बन पाई क्योंकि स्टुअर्ट बिन्नी किसी टीम का हिस्सा बनने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वह टीम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका दे सके। इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को चुन लिया।
