इस बार का टाटा आईपीएल मुम्बई इंडियन्स को रास नहीं आया, यह टीम शुरुआत से ही किसी ना किसी मुसीबत में फंसी रही और जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई। मुम्बई अब तक हुए अपने 9 मैचों में से केवल एक ही मैच जीत पाई और अब भी अंकतालिका में आखिरी स्थान पर कायम है।
मुम्बई के फैंस के लिए और टीम के लिए अब एक और परेशानी आ गयी जब उनके गेंदबाज टाइमल मिल्स चोटिल हो गए। मिल्स इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं और इस सीजन वह मुम्बई की टीम का हिस्सा हैं। पैर के टखनों में चोट की वजह से अब वह इस सीजन और मैचों में दिखाई नहीं देंगे।
खबर यह है कि मिल्स की जगह अब साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी मुम्बई इंडियन्स के लिए खेलते हुए नजर आएगा। ट्रिस्टन स्टब्स नामक यह युवा खिलाड़ी मात्र 21 वर्ष के हैं और अपनी तेज बैटिंग से काफी क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं।
मुम्बई इस सीजन काफी बदकिस्मत रही है, आज तक कोई भी टीम आईपीएल के इतिहास में अपने पहले आठ मैच लगातार नहीं हारी है और यह अनचाहा रिकॉर्ड भी मुम्बई ने इस बार अपने नाम दर्ज कर लिया। मुम्बई के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स का हाल भी कुछ इसी तरह का रहा है इस सीजन।
अब मुम्बई चाहेगी कि वह अपने बचे हुए मैचों को जीत कर सम्मानजनक तरीके से इस सीजन को ख़त्म कर सके और अगली बार वापसी करे तो पहले से मजबूत टीम बन कर करे। मुम्बई का अगला मैच गुजरात टाइटन्स के साथ शुक्रवार को है।