आज टी20 विश्वकप का दूसरा मैच नीदरलैंड्स और यूएई के बीच खेला गया जिसे नीदरलैंड्स की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया है और इस जीत के साथ यह टीम फ़िलहाल काफी जोश में है। आज इस मैच के दौरान कुछ ऐसी मजेदार घटना हुई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यूएई के मात्र 16 वर्षीय गेंदबाज अयान अफजल खान को 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। वह अपने बल्ले से जैसे तैसे 7 गेंदों में 5 रन जोड़ने में कामयाब रहे। जब वह ऑउट हो कर जा रहे थे तब बाउंडरी लाइन के पास लड़खड़ा कर गिर पड़े।
स्टेडियम में मौजूद लोग अचानक से हैरान रह गए। फिर अफजल ने खुद को तुरन्त संभाला और पवेलियन की ओर गए। आपको बता दें कि यह इस युवा खिलाड़ी का पहला टी20 विश्वकप मैच था और यह इन्हें हमेशा याद रहेगा।
16 year old Aayan Afzal Khan played his first game in a World Cup today and had figures of 3-0-15-1. We're sure he'll remember it.
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) October 16, 2022
But He will also remember this!pic.twitter.com/pjjHykvpxI
आज के मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 ओवर में 15 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया। यूएई की टीम ने इस मैच में नीदरलैंड्स के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसे नीदरलैंड्स की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 3 विकेट से यह मुकाबला जीत बैठे। प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड बास डी लीड को दिया गया। उन्होंने आज की में 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए और 14 रन भी बनाए।