भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच अभी सुपर 12 का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है जो कि मेलबॉर्न के मैदान में हो रहा है। भारत इस मुकाबले से पहले ही सेमीफइनल के लिए क्वालिफई कर गई और अब वो चाहेंगे कि इस अंक तालिका के शीर्ष पर ही खत्म करे।
आज इस मैच की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और आज टीम ने एक बदलाब भी किया है जहाँ आज दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत खेल रहे है।
वही इस मैच का अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रयान बर्ल ने आज एक लाजवाब कैच लपका है। आज अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने मिड विकेट के तरफ हवा में एक शॉट मारा।
शुरू में ऐसा देखने मे लग रहा था कि बॉल हवा में है और गैप में जा रही है लेकिन बर्ल ने काफी मैदान कवर किया और अंत मे आकर बाई तरफ डाइव लगाकर इस कमाल के कैच को पूरा कर लिया।
वही सूर्यकुमार ने आज अच्छी बल्लेबाज़ी की और ताबड़तोड़ खेलते हुए 25 गेंद में 61 रन बना डाले वही राहुल ने भी अर्धशतक लगाया और हार्दिक की अंत मे फिनिश के मदद से टीम इंडिया अपने 20 ओवर में 54 विकेट खो कर 186 रन बना पाई जो कि एक अच्छा स्कोर है वो भी तब जब टीम ने बीच मे कुछ विकेट खो दिए थे।
