क्रिकेट खबर

यूगांडा के फ्रैंक ने पीछे भागते हुए पकड़ा शानदार कैच, 41 की उम्र मे दिखयी शानदार फुर्ती

यूगांडा

क्रिकेट दुनिया भर के सभी जगह पर खेला जाता है और इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। बच्चे से बूढ़े तक इस खेल के दीवाने है। क्रिकेट काफी ऐसे देशो मे भी खेला जाता है जिसके बारे मे शायद आप नही जानते होंगे। परमानेंट सदस्य को हटा कर आईसीसी के कई सारे एसोसिएट सदस्य भी है।

ये देश हमे लगातार खेलते हुए नही दिखते है क्यूंकि हम इन्हें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट मे ही देखते है। हालांकि ये भी सालो भर मैच खेलते ही है मगर ज्यादा प्रसिद्ध नही होने के कारण इनका मैच ज्यादा लोग तक पहुँच नही पाता है। यूगांडा भी इन्ही प्रकार के देशो मे से एक है।

यूगांडा काफी समय से आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है और अभी हुए वर्ल्ड कप के क्वालीफ़ायर मे हिस्सा भी लिया था। उनके खिलाड़ियों को देखने से साफ लगता है कि उनमें काफी सुधार की जरूरत है। काफी बार सलाह भी दी जाती है कि इन छोटे देशो को बड़े देशो के निगरानी मे दे देना चाहिए ताकि ये नही अपना गेम सुधार ले।

हालांकि उनके खिलाड़ी काफी जोड़ लगाते है और इसी चीज का एक प्रमाण है अभी वायरल हो रही वीडियो। इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि यूगांडा का एक 41 साल का खिलाड़ी जिनका नाम है फ्रैंक नसुबुगा है उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा है। बल्लेबाज़ ने बॉल हवा मे मिड विकेट की तरफ मारा और फ्रैंक पीछे भाग रहे थे अंत मे वो बॉल से दूर रह गए और उन्होंने पीछे भागते हुए ही डाइव मारकर कैच लपक लिया और उनकी इस प्रयत्न की काफी प्रसंशा हो रही है। ये सचमे एक काफी अच्छा कैच था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top