भारत और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है । टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में कुल 404 रन जुटा लिए हैं । भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 113 गेंदों पर 58 रनों की अपनी पारी में टीम इंडिया को 400 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप यादब ने रविचंद्रन अश्विन के साथ अहम साझेदारी की । कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन की बहुमूल्य पारी खेली ।
इनके अलावा उमेश यादव भी बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाए । उमेश यादव ने जो दो छके लगाए उनमें से एक बहुत बड़ा था और यह इतना लंबा था कि गेंद 100 मीटर दूर जा गिरी। सोशल मीडिया पर उमेश यादव की इस छके की विडिओ वायरल हो रही है।
— Bleh (@rishabh2209420) December 15, 2022
उमेश यादव बहत तेज गेंदबाजी करते हैं और इसके साथ साथ खतरनाक अंदाज़ से बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने अतीत में अपनी टीम के लिए बहत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं । वह अंत में आकर बड़े शॉट लगा सकता है, जिससे टीम को अतिरिक्त रन जोड़ने में मदद मिलती है।