आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और बड़े महत्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और काफी अच्छी शुरुआत भी की है। साथ ही मैच की शुरुआत में एक विवादित घटना भी हुई है।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटन्स के ओपनर रिद्धिमान साहा का विकेट आज एक चर्चा का विषय तब बना जब उन्होंने नियमो के विरुद्ध जाकर अपना विकेट बचाना चाहा। हुआ यूं कि अर्जुन तेंदुलकर की गेंद रिद्धिमान शाह के ग्लव्स को छूकर पीछे ईशान किशन के हाथो में कैच के रूप में गई।
इस पर अपील होने पर अंपायर ने इसे आउट करार दिया। रिद्धिमान साहा इस बात को लेकर निश्चित नहीं थे की गेंद उनके हाथ के लगी और इसके लिए उन्होंने रिव्यू लेना चाहा। वह इस बात को लेकर गिल से चर्चा कर रहे थे की रिव्यू लेना सही रहेगा या नही इतने में रिव्यू के लिए दिए गए 15 सेकंड का समय पूरा हो गया।

इस समय के पूरा हो जाने के बाद साहा ने रिव्यू मांगा। लेकिन इसके बाद क्या अंपायर ने इस बात का ध्यान ना देते हुए की समय पूरा हो गया है साहा को रिव्यू करा दिया। हालांकि इसके बाद भी वह आउट हुए लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो यह और बड़े विवाद का विषय बन चुका होता।
साथ ही ब्रेट ली ने भी इसपर सवाल खड़े किए है। ब्रेट ली ने इस विषय पर ट्वीट करते हुए लिखा की “अगर ऐसा तो रिव्यू के लिए 15 सेकंड का नियम क्यों है। तीसरे अंपायर को भी इसपर नजर रखनी चाहिए।”
Why have the 15 sec referral rule in 🏏 if the 3rd umpire doesn’t enforce it ? @IPL #timesup
— @BrettLee_58 (@BrettLee_58) April 25, 2023
