इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की जंग से बाहर हो चुकी हैं। इस लीग की सबसे सफल और मुख्य टीम के इस वर्ष के प्रदर्शन से सभी फैंस काफी नाराज़ है। मुंबई ने अबतक खेले 11 मुकाबलों मे सिर्फ 2 में जीत हासिल की वही 8 मुकाबलों मे लगातार तो कल कोलकाता के खिलाफ भी हार का मुंह देखना पड़ा।
इस बार के आईपीएल में अम्पायरिंग को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है जहा बहुत से रोमांचक और बड़े मुकाबलों के प्रमुख निर्णय अंपायर के गलत फैसलों के कारण प्रभावित हुए। वही अंपायर्स के द्वारा वाइड गेंदों के उपर भी काफी विवाद देखने को मिला। साथ ही हैरान कर देने वाली बात तब रही जब तीसरे अंपायर के द्वारा अच्छी सुविधाओं के बावजूद गलत निर्णय देखने को मिले।
ऐसे ही कुछ निर्णय कल मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबले में देखने को मिले। कल मुकाबले में रोहित शर्मा का विकेट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा जहा नोट आउट लग रहे निर्णय को तीसरे अंपायर ने आउट करार दिया। वही ईशान किशन द्वारा लगाई गई बाउंड्री, नीतीश राना का विकेट और पोलार्ड द्वारा सही गेंद डालने पर भी वाइड करार दी गई।
इस दौरान मैच में एक मजाकिया घटना भी हुई। मैच के दौरान जब पोलार्ड नीतीश राना को गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय पोलार्ड के हाथ से गेंद गलती से फिसल कर अंपायर को जा लगी। जिसके बाद पोलार्ड हंसते हुए नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
Kieron Pollard takes out umpire Chris Gaffaney! 😅
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) May 9, 2022
#MIvKKR | #KKRvsMI | #IPL2022 pic.twitter.com/Y1XAzz0J3f
