भारतीय क्रिकेट समर्थक अब 10 अक्टूबर का इंतजार कर रहे है जहा भारतीय टीम टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ेगी। वही भारत से पहले पाकिस्तान की टीम 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगी।
भारतीय टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है उस से फैंस के बीच यह आस जगी है की भारतीय टीम अब इस बार का टी 20 विश्वकप का खिताब जीतकर 2013 के बाद पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को दूर करना चाहेगी। वही सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है।
भारतीय टीम के लिए पीछले कुछ सालो से नॉकआउट मुकाबलों में अंपायर रहने वाले रिचर्ड कैटलबोरो जिनके बारे में फैंस सोशल मीडिया पर अक्सर कहते है की वह भारत के लिए एक पनौती है भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में अंपायर नहीं रहेंगे।
रिचर्ड कैटलबोरो टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में और 2019 विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जिसमे एमएस धोनी के रन आउट के बाद भारतीय टीम हारी थी में भी अंपायर थे। इसके अलावा 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले भी वही भारत के अंपायर थे।
वही आईसीसी द्वारा आज जारी सूची में यह बताया गया की दोनो सेमीफाइनल मुकाबलों में अंपायर कौन रहेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में फील्ड अंपायर: कुमार धर्मसेना और पॉल रिफेल, थर्ड अंपायर: क्रिस गफ्फनी, फोर्थ अंपायर: रोड टकर और मैच रेफरी: डेविड बून रहेंगे। वही पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुकाबले में रिचर्ड कैटलबोरो थर्ड अंपायर रहेंगे।
