गुरूवार को मुम्बई में इस सीज़न का 50वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और डेल्ही कैपिटल्स के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें अपनी पूरी जान लगा कर खेलीं इस मैच को जीत कर दो अंक अर्जित करने के लिए लेकिन अंत में जीत मिलना तो किसी एक हो ही था।
इस मैच में हमें कई बेहतरीन चीजें देखने को मिली जिसमें से एक थी उमरान मालिक द्वारा फेंकी गयी इस सीज़न की सबसे तेज गेंद जो उन्होंने 20वें ओवर में फेंकी थी। इस ओवर में दिल्ली की ओर से रोवमैन पॉवेल उमरान मालिक का सामना करने के लिए स्ट्राइक संभाले हुए थे।
मालिक की पहली गेंद को पॉवेल ने छक्के में में तब्दील कर दिया, वह गेंद 153 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी गयी थी। जिसके बाद दूसरी गेंद पर पॉवेल कोई रन ना ले सके। तीसरी गेंद पर पॉवेल ने फिर चौका लगा दिया। जिससे बौखलाए उमरान मालिक ने अगली यानि ओवर की चौथी गेंद 157 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से फेंकी जिसे फिर से पॉवेल ने चौके में तब्दील कर दिया।
— Jemi_forlife (@jemi_forlife) May 5, 2022
यह टाटा आईपीएल में इस सीजन की फेंकी गयी सबसे तेज गेंद थी। दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को 207 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पाने में हैदराबाद के बल्लेबाज असफल रहे और दिल्ली यह मैच 21 रनों से जीत गयी।
हैदराबाद की टीम इस हार के बाद अब अंकतालिका में छठे स्थान पर मौजूद है और वहीं दिल्ली की टीम 2 अंक अर्जित करने के बाद अब पांचवें स्थान पर चली गयी है। हर गुजरते दिन के साथ इस बार का सीजन और रोमांचक होता चला जा रहा है।
