उमरान मलिक इस वर्ष में अपनी आईपीएल परफॉर्मेंस और अपनी तेज गति की गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट के सामने अपनी पहचान बनाने की तरफ अग्रसर है। उनकी इस गति के भारत देश के अलावा विदेशो में भी बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स दीवाने हो गए हैं। उमरान अपनी इस गति का प्रदर्शन आज मुंबई इंडियंस के सामने मुकाबले में कर रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीज़न प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। मुंबई इंडियन इस सीजन से पहले ही बाहर हो चुकी है और हैदराबाद के लिए आगे की राह आसान नहीं है। वही दूसरी ओर हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे। ।
हैदराबाद के लिए आज पहले युवा राहुल त्रिपाठी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया वही दूसरी ओर गेंदबाजी में अब उमरान मलिक विकेट झटका रहे। लेकिन उमरान मलिक के आज के मुकाबले की शुरआत अच्छी नहीं रही जहा उन्होंने बिना कोई सही गेंद फेंके 8 रन लुटा दिया।
Umran Malik concedes 8 runs without bowling a single legal delivery. pic.twitter.com/HOOpSiNizn
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 17, 2022
दरअसल 9वे ओवर की पहली गेंद करने उमरान मलिक की पहली गेंद ही नो बॉल हो गई और साथ में इस पर एक बाय का रन मिल गया। इसके बाद अगली गेंद फ्री हिट थी जिससे पुनः फ्री हिट मिली। इसके बाद अगली गेंद जब मलिक ने डाली तो यह रोहित के सिर से ऊपर से निकल गईं और यह गेंद बाउंड्री पार का गई जिससे 4 रन और मिल गए। अगली गेंद उमरान ने 154 की गति दे फेंकी जिसपर रोहित शर्मा ने 1 रन लेग बाय से मिला।
