इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए एक अंतिम ओवर के रोमांचक मुकाबले में भले हीं राशिद खान और राहुल तेवतिया की पारियों ने गुजरात को 5 विकेट से मैच जीता दिया हो लेकिन उमरान मलिक की गेंदबाजी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया और उमरान ने अपने करियर का पहला 5 विकेट हाल लिया।
उमरान मलिक ने गुजरात के बड़े बड़े बल्लेबाजों के चारो खाने चित कर दिए और अपनी बंदूक की गोली के समान तेज गेंदबाजी की। उमरान मलिक ऐसी गेंदबाजी कर रहे थे की सभी बोलने लगे की वह मैदान पर आग उगल रहे हो। उमरान की इस गेंदबाजी के कारण टीम की हार के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। वह आईपीएल 2022 में ऐसे पहले खिलाड़ी है जिनकी टीम की हार के बावजूद उन्हें यह अवार्ड मिला हो।
उमरान मलिक द्वारा लिए गए 5 विकेट में से 4 विकेट उन्होंने बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ाकर लिए। उन्होंने शुभमान गिल को 144.2 की गति से रिद्धिमान साहा को 152.8 की डेविड मिलर को 148.7 तो वही अभिनव मनोहर को 146.8 की गति की गेंदों से क्लीन बोल्ड किया। रिद्धिमान साहा का विकेट उखाड़ने के लिए डाली गई गेंद कल के मुकाबले में सबसे तेज थी।
इस स्पेल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गज खिलाड़ियों ने उमरान मलिक। की तारीफों के पूल बांधे। उमरान ने मैच के बाद कहा कि यदि अगर ऊपर वाले ने चाहा तो वह जरूर एक दिन 155 से ऊपर की गति से गेंदबाजी करेंगे।